तो दरोगा साहब गुर्राकर बोले की हमारी सरकार भयमुक्त समाज का वादा निभा रहीहै
------------------------------------------------------------------------------
इस चुनाव के दौरान
इस चुनाव के दौरान कई सज्जन मेरे पास आये,
मेरा चरण छूकर मुस्कुराये, मैंने सोचा शायद मेरी इज्जत इस दौरान कुछ बढ़ी है ,
उन्होंने कहा भाई साहब मेरा चुनाव निशाँ सीढ़ी है ,
हमें वोट दीजिये जिताइये,
मैंने कहा मुल्क की बची कुची इजजत Aap bhi मिटटी में मिलाईये,
तब तक एक दुसरे सज्जन मेरे पास आये
उन्होंने कहा भाई साहब मेरा चुनाव निशान साईकिल है
मैंने कहा आप क लिए क्या मुश्किल है ,
बाटिये अलगाव का परचम , इसी साईकिल पर बैठकर
उडिय मानवता का मजाक इसी साईकिल पर बैठकर
उन्होंने कहा साला भाभन है , मैंने कहा कोई बात नहीं दोस्त ,
हम कवी है हमारे पास हर fun है ....
तब तक एक तीसरे सज्जन है , उन्होंने कहा भाई साहब
मेरा चुनाव निशाँ कमल है
साथ साथ बजरंग दल है , हम मंदिर वही बनायेंगे
मैंने कहा भाईसाहब हम तो मुसलमान है , हम नमाज पढने कहा जायेंगे
तब तक एक चौथे सज्जन आये, मेरा चरण छूकर मुस्कुराये
उन्होंने कहा भाई साहब मेरा चुनाव निशाँ पंजा है ,
मैंने कहा तमाचे मारो , मनमोहन का सर गंजा है
जितना गोष्त निकाल सकते हो निकले, हम तो गरीब आदमी है साहब
हम पर बुरी नजर मत डालो....................
तब तक एक पांचवे सज्जन आये
उन्होंने कहा जय भीम , मैंने कहा समझ गया आपकी थीम
आपका चुनाव निशाँ जरूर हाथी Hoga
उन्होंने कहा भाईसाहब आप तो काफी समझदार है
मैंने कहा हम तो आपके सगे पत्तीदार है
हाथी हमारा जीवन साथी है ,
Akal se khota , Shareer Se bhaari hai ,
Jaise Rahul gandhi ko jhelna mayavati ki lchaari hai ........
1 comment:
ham to deewane huye yar
Post a Comment